कैलिफोर्निया: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 1 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना ट्विटर पर विज्ञापनों के रिकॉर्ड को सार्वजनिक न करने और प्रचार अभियानों से जुड़े वित्तीय उल्लंघन को लेकर लगाया गया है. मंगलवार को वॉशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने बताया कि ट्विटर को ये जुर्माना वॉशिंगटन राज्य के पब्लिक डिस्क्लोजर ट्रांसपेरेंसी अकाउंट को चुकाने के लिए कहा गया है.
ये जुर्माना तब लगाया गया है जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के 2020 के चुनावों के लिए महीने भर का समय भी नहीं बचा है.
विज्ञापनों से ट्विटर ने की है भारी कमाई
दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर ने 2012 से 2019 के बीच प्रचार विज्ञापनों से लगभग 2 लाख डॉलर कमाए, लेकिन वह वॉशिंगटन के उन नियमों का पालन करने में विफल रहा, जिसमें कमाई का रिकॉर्ड सार्वजनिक करना होता है.
ये भी पढ़ें: Corona से जुड़ी गलत जानकारियां फैलाने में सबसे आगे है Facebook, ये लोग भी शामिल
किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी वॉशिंगटन के कम से कम 38 उम्मीदवारों और समितियों का रिकॉर्ड रखने में नाकाम रही है, जिन्होंने 2012 के बाद से ट्विटर को राजनीतिक विज्ञापनों के लिए $1,94,550 का भुगतान किया.
अटॉर्नी जनरल फर्ग्यूसन ने कहा, ‘राजनीतिक विज्ञापन में पारदर्शिता रखना एक स्वतंत्र और सूचित मतदाता के लिए बहुत अहम है. फिर चाहे आप स्थानीय स्तर के समाचार पत्र हों या मल्टीनेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, आपको प्रचार अभियान के वित्त कानूनों का पालन करना चाहिए.’