Samsung company chairman Lee Kun-hee dies| सैमसंग कंपनी के चेयरमैन ली…


सियोल: दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स (Samsung Electronics) के चेयरमैन ली कुन-ही (Lee Kun-hee) का रविवार को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. कंपनी ने बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की. 

कंपनी के बयान के मुताबिक, ‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन ही का 25 अक्टूबर को निधन हो गया है. उन्होंने सैमसंग को दुनिया की सबसे श्रेष्ठ इलेक्ट्रोनिक्स कंपनियों में से एक बनाया था. उनकी विरासत हमेशा रहेगी.’

ली को मई 2014 में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से वह अस्वस्थ रहने लगे थे. उसके बाद उनके बेटे ने कंपनी की कमान संभा ली. ली कुन-ही ने भी कंपनी की विरासत अपने पिता से संभाली थी. इसके बाद उन्होंने 30 साल तक मेहनत कर कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाया. 

उनके नेतृत्व में सैमसंग कंपनी स्मार्टफोन, टीवी और मेमोरी चिप बनाने वाली बड़ी कंपनी बन गई. इसके अलावा कंपनी ने शिपबिल्डिंग, जीवन बीमा, कंस्ट्रक्शन, होटल, अम्यूजमेंट पार्क ऑपरेशन समेत कई और सेक्टरों में भी हाथ पैर फैलाए. 

ये भी पढ़ें- मन की बात: पीएम मोदी की अपील- सैनिकों के लिए घर में एक दीया जलाएं

ली को साल 2017 में रिश्वत देने और पूर्व राष्ट्रपति पार्क-ज्यून-ह्ये से जुड़े अपराध में दोषी करार दिया गया था. उन्हों कुल 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन एक साल बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया था. 

LIVE TV




Source link