Russia Cracks Down on Marmot Hunting After Outbreaks Bubonic Plague Alert |…


नई दिल्ली: उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार को खतरनाक ब्यूबोनिक प्लेग का एक संदिग्ध केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है. इस बीच रूस ने भी अपनी चीन और मंगोलिया सीमा के पास जंगली चूहों (Marmots) के शिकार को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया है. 

रूस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्यूबोनिक प्लेग के संभावित केसों के सामने आने के बाद चीन और मंगोलिया सीमा पर शिकार को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया गया है. वहीं, चीन के इलाके में चूहों के शिकार और खाने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही जनता से किसी भी संदिग्ध मामलों के साथ-साथ किसी भी बीमार या मृत व्यक्ति की जानकारी देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: हांगकांग में चीन के कानून लागू होने के बाद Facebook, Twitter ने दिया बड़ा झटका

 मंगोलिया ने भी बीते सप्ताह अपने एक प्रांत में ब्यूबोनिक प्लेग के दो मामलों के सामने की जानकारी दी है.

कजाकिस्तान, चीन और मंगोलिया की सीमाओं पर स्थित रूस ने अपने अल्ताई क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है. रूस के अधिकारियों के मुताबिक, शिकार करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जा सके और चेतावनी दी जा सके इसलिए गश्त दी जा रही है. 

क्या होता ब्यूबानिक प्लेग?
मध्य युग में ‘ब्लैक डेथ’ के रूप में जाना जाने वाला ब्यूबोनिक प्लेग एक संक्रामक और बेहद खतरनाक बीमारी है जो ज्यादातर चूहों (rodents) के जरिए फैलती है. 




Source link