नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal PM KP Sharma Oli) को बुधवार को सीने में दर्द बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केपी ओली ( 69) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल चेक-अप के लिए काठमांडू के नेशनल हार्ट सेंटर लाया गया. उनके दिल की धड़कनें भी अनियमित थीं.
बता दें कि नेपाल में ओली के पद छोड़ने की मांग बढ़ती जा रही है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को उनके इस्तीफे की मांग की थी, इसके बाद ओली ने कैबिनेट बैठक भी बुलाई थी.
वरिष्ठ नेता जिनमें को-चेयर पुष्पा कमल दहल, माधव नेपाल, झलनाथ खनाल और बामदेव गौतम आदि ने प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर उनकी ‘विफलता’ का हवाला देते हुए पद से हटने को कहा है.
इससे पहले मार्च के अंत में, ओली को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (TUTH) में भर्ती कराया गया था, तब भी उनकी हृदय गति बढ़ी हुई थी.
इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के गुर्दे की री-ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी. उनके गुर्दे ने पिछले साल काम करना बंद कर दिया था. उस वक्त ओली की भतीजी, 32 वर्षीय सम्यक संगरुला ने प्रधानमंत्री को अपनी किडनी दान की थी. पिछले साल प्लास्माफेरेसिस के लिए ओली सिंगापुर भी गए थे.