Kremlin critic Navalny pictured walking downstairs as he recovers from…


मास्को: रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) ने कहा है कि जर्मनी के अस्पताल में उनकी मौखिक और शारीरिक क्षमताएं फिर से लौट रही हैं, लेकिन शुरुआत में वह अपनी स्थिति को लेकर नाउम्मीद हो गए थे. ऐसा संदेह है कि नवलनी को नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर जहर दिया गया था. जर्मनी के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

नवलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के विरोधी हैं. वह 20 अगस्त को साइबेरिया से मास्को आते समय विमान में बीमार पड़ गये थे और उन्हें जर्मनी ले जाया गया, जहां वह दो सप्ताह तक कोमा में रहे. उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि जहर दिये जाने की इस घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को B’day पर मिलेगा ये खास गिफ्ट

नवलनी ने शनिवार (19 सितंबर) को इंस्टाग्राम पर लिखा कि कोमा से बाहर आने के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था और उन्हें चिकित्सकों के सवालों का जवाब देने के लिए शब्दों का चयन करने में संघर्ष करना पड़ रहा था. नवलनी ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सीढ़ियों पर खड़े हैं.

उन्होंने लिखा, ‘‘हालांकि मुझे यह समझ आ रहा था कि चिकित्सक क्या पूछ रहे हैं, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा था कि मैं जवाब देने के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल करूं.’’ नवलनी ने लिखा, ‘‘मुझे अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए भी शब्द नहीं मिल रहे थे, इसलिए मैं चुप ही रहा.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अब मैं ऐसा व्यक्ति हो गया हूं, जिसके पैर सीढ़ियां चढ़ते समय कांपने लगते हैं, लेकिन फिर सोचता हूं: ‘अरे, यह सीढ़ी है. शायद मुझे एलीवेटर ढूंढना चाहिए.’’ नवलनी ने कहा, ‘‘और पहले, मैं वहां खड़े रहकर केवल घूरता रहता था.’’

उन्होंने कहा कि बर्लिन के अस्पताल में उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने उन्हें केवल ‘‘सिर्फ तकनीकी रूप से जीवित व्यक्ति से एक ऐसे व्यक्ति के रूप में बदल दिया है, जिसके पास आधुनिक समाज में मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ रूप बनने का फिर से पूरा मौका है- एक ऐसा व्यक्ति, जो इंस्टाग्राम देख सकता है और बिना हिचकिचाहट के यह समझ सकता है कि किस पोस्ट पर लाइक का बटन दबाना है.’’

VIDEO




Source link