310 dead due to floods, mosques also damaged in Pakistan| पानी-पानी हुआ…


इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में हाल के दिनों में हुई मूसलाधार बारिश और उसके बाद बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है, जबकि 239 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने दी. जानकारी के अनुसार, पीड़ितों में 135 पुरुष, 107 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं.

सिंध सबसे अधिक प्रभावित
सिंध सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, यहां 136 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 116, पंजाब में 16, बलूचिस्तान में 21, पीओके में 12 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 11 लोगों की जान गई है. एनडीएमए ने कहा कि घायलों में छह महिलाएं, 142 पुरुष और 41 बच्चे शामिल हैं, जबकि इस आपदा में 78,521 घर ध्वस्त हो गए हैं और 139,102 क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कब से मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

भारी बारिश
भारी बारिश से 13 सड़कों, 10 पुलों, तीन होटलों, तीन दुकानों, पांच मस्जिदों और सात बिजलीघरों को भी नुकसान पहुंचा है. फेडरल फ्लड कमीशन (FFC) ने शनिवार को कहा कि सिंधु का जलस्तर मध्यम बाढ़ स्तर पर है, वहीं इसे छोड़कर सभी मुख्य नदियां, झेलम, चिनाब, रावी और सतलज का जलस्तर सामान्य है. (इनपुट आईएएनएस)

VIDEO




Source link